
लालकुआं। निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश में कमल खिलेगा इसलिए लालकुआं की जनता विकास के लिए मोदी जी के हाथों को मजबूत करेगी! यह बात चेयरमैन सहित सभी सभासदों के लिए जनसंपर्क में उतरे विधायक डा मोहन बिष्ट ने कही। उन्होंने कहा भाजपा ने एक गरीब साइकिल वाले को टिकट देकर गरीबों को सम्मान देने के लिए प्रेम नाथ पंडित को भाजपा प्रत्याशी बनाया है इसलिए निकाय चुनाव में 23 जनवरी को जनता मोदी जी और धामी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए कमल चुनाव चिन्ह पर ही मुहर लगाएं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने कहा भाजपा सरकार जैविशलीय चेयरमैन भाजपा का होगा तो चहुमुखी विकास की गारंटी है।
पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने कहा भाजपा सबकी जमानत जब्त करेगी उसके लिए हर कार्यकर्ता को पार्टी का सिपाही बनकर लगना है।
हेमंत नरूला ने कहा भाजपा इस देश प्रदेश की जरूरत है तो लालकुआं को भाजपा की जरूरत कैसे नहीं होगी! उन्होंने जनता से विकास के लिए कमल चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने की अपील की है।
भाजपा नेता चंद्रशेखर पाण्डेय ने भी जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजई बनाने की जनता से अपील की है।
पूर्व चेयरमैन लाल चंद्र सिंह भी भाजपा के लिए जी जान से जुटे हैं।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* जिम में ही गस खाकर गिरा और हो गई नौजवान की मौत! पढ़ें क्यों बढ़ रही युवाओं में हार्ट अटैक की घटना…
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..