हल्द्वानी। निकाय चुनाव के मद्देनजर राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन 228 मतदान टोलियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक मतदान टोली में एक पीठासीन अधिकारी व तीन मतदान कार्मिक शामिल किए गए हैं।
प्रशिक्षण में आज कुल 912 मतदान कार्मिकों ने प्रशिक्षण लिया। आज चले प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एच बी चंद ने मतदान टोलियों को उनके दायित्वों की संपूर्ण जानकारी दी।
उन्होंने मतदान टोलियों को मतदान की समाप्ति पर पीठासीन अधिकारी को मतपत्र तैयार करने , मतदान पेटी व समस्त निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्रपत्रों को आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षित रखने, पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रत्येक दो घंटे में डाले गये मतो की संख्या व उसका मिलान करने और मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाने सहित अन्य जानकारी दी।
साथ ही मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को मत पेटिका को खोलने व बंद करने की जानकारी भी दी गई।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, आर ओ लालकुआं तुषार सैनी, भीमताल के एन गोस्वामी सहित मतदान कार्मिक मौजूद थे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी…
* ब्रेकिंग न्यूज * बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह आयोजित! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन…