Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

एडवेंचर कैंप में लिया प्रशिक्षण! पढ़ें क्यों जरूरी है साहसिक पर्यटन…

खबर शेयर करें -

नैनीताल/रामनगर। (जीवन जोशी) साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को जनपद नैनीताल की जिला योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 7 दिवसीय बेसिक एडवेंचर कोर्स का आज समापन किया गया। ज़िला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि आज सभी को प्रमाण पत्र दिये गए। इसमें अनुसूचित जाति के आठ युवक एवं दो युवती भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची...और देखें प्रेस नोट ...

बताते चलें पहले नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के सौजन्य से कई एडवेंचर कैंप होते थे लेकिन अब एडवेंचर कैंप सीमित होते प्रतीत हो रहे है! साहसिक पर्यटन व्यवसाय को भी खड़ा किया जा सकता है सिर्फ सोच को मुकाम तक पहुंचना चाहिए!

जनपद के रामनगर से लेकर नैनीताल लैंड एंड तक कई ऐसे स्थान हैं जहां एडवेंचर कैंप आयोजित हो सकते हैं भीमताल, घोड़ाखाल से विनायक कई स्पॉट हैं जिनमें एडवेंचर कैंप हो सकते हैं! नैनीताल में कई स्थान हैं जहां साहसिक पर्यटन को खड़ा किया जा सकता है!

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * शटल सेवा से होगा अब पहाड़ का सफर! पर्यटकों की सुविधा को बनेगा कंट्रोल रूम! पढ़ें क्या नया होने जा रहा है...

इससे समय आने पर प्रशिक्षितों का लोगों को और सरकार दोनों को लाभ मिलेगा! आपदा प्रबंधन के समय साहसिक पर्यटन से जुड़े प्रशिक्षित लोग आपदा प्रबंधन में सहयोग भी कर सकते हैं इसलिए साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad