Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अरमान पुत्र उस्मान अली 49 पाउच कच्ची शराब सहित गिरफ्तार! पढ़ें लालकुआं अपडेट…

खबर शेयर करें -

लालकुआं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की बिक्री/तस्करी व होटल ढाबो में अवैध रुप से शराब परोसने के विरुद्ध अभियान प्रचलित है ।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:- लालकुआँ के लिए ऐतिहासिक दिन, अध्यक्ष समेत सभी सभासदों ने ली शपथ....

इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर टीम का गठन किया गया ।

जिसमें हे0कानि0 पूरन सिंह रायपा द्वारा मय हमराही टीम द्वारा अभियुक्त अरमान पुत्र उस्मान अली निवासी केयर आँफ नैन सिंह नेगी निवासी घोड़ानाला बिन्दुखत्ता लालकुआं उम्र- 19 वर्ष को डार्बी ग्राउण्ड टांडा जंगल लालकुआं के पास से 49 पाउच कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  केएन सार्थक इण्टरप्राइजेज सदभावना कलोनी लालडांठ हल्द्वानी उत्पाद जूठ का सामान प्रथम और क्वालिटी प्रिटिंग क्वालिटी कालोनी हल्दूचौड़ उत्पाद प्रिंटिंग द्वितीय रही! पढ़ें : हस्तशिल्प एवं लघु स्तरीय पुरस्कार अपडेट...

व अभियुक्त को गिरफ्तार कर जुर्म आबकारी अधिनियम FIR N0- 31/25 धारा 60 आबकारी अधि0 बनाम अरमान उपरोक्त पंजीकृत कराया गया है ।

पुलिस टीमः- 1—हे0कानि0 पूरन सिंह रायपा2- कानि0 आनंदपुरी3- कानि0 तरुण मेहता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Ad