नई दिल्ली। (जीवन जोशी प्रधान संपादक) दिल्ली का दिल बदल रहा है ये रुझानों से पता चल रहा है 48 और 22 का आंकड़ा चल रहा है! दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के कयास लगने लगे हैं! लेकिन किंतु परन्तु बीच में नहीं आए तो दिल्ली का दिल तीन दशक बाद बदलेगा और देश के बुद्धिजीवी सनातन धर्म की बात करने वालों की संख्या में शामिल हो जाएंगे!
अरविंद केजरीवाल बनाम भाजपा चुनाव चल रहा है जो 36 सीट जीतेगा वह राज करेगा! भाजपा अड़तालिस सीट पर लीड लेकर चल रही है देखते है दिल वालों की दिल्ली कैसे बदलाव की आंधी लेकर आती है! आप बहुत पीछे चलने लगी है लेकिन टक्कर अभी भी बरकरार है।
भाजपा ने इस चुनाव में अपनी ताकत झोंक रखी थी जिसके परिणाम भी सार्थक आने लगे हैं सनातन की लहर इसे कह सकते हैं।
More Stories
डॉ. *अस्मिता मिश्रा और बिजनेसमैन अभिषेक मिश्रा* को मिल रही बधाई! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
उत्तराखंड को हराकर केरल ने जीता सोना! पढ़ें किस अतिथि ने देखा मैच…
अरमान पुत्र उस्मान अली 49 पाउच कच्ची शराब सहित गिरफ्तार! पढ़ें लालकुआं अपडेट…