देहरादून। पूर्व केंद्र मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्री आयूसी से चार करोड़ रुपए ठगने का मामला खासा चर्चा का विषय बना है! बताया जाता है पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल की पुत्री को फिल्म में हीरोइन बनाने का झांसा देकर एक महिला और एक पुरुष ने चार करोड़ रुपए का चूना लगा दिया।
इसके बाद मंत्री के दामाद ने मुंबई और देहरादून में दो लोगों के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज करवाया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)