
बिंदुख़त्ता। हाल ही में एक साल बाद जमानत पर छूटे चरस तस्कर राजेंद्र बोरा उर्फ राजू बोरा निवासी गांधीनगर को कालिका मंदिर पुलिस चौकी की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसके पास पाव भर चरस बरामद हुई है।
बताया गया है 250 ग्राम चरस बरामद हुई है। सूत्रों के अनुसार आज ही राजू बोरा की माता और पिता की पचासवीं शादी की सालगृह भी थी और गांव में निमंत्रण भी किया गया था।
पुलिस चौकी बिंदुखत्ता इंचार्ज सोमेंद्र सिंह ने कहा है कि राजेंद्र सिंह बोरा पुत्र धन सिंह के खिलाफ मामला (n d p s) के तहत दर्ज किया गया है और उसकी मां से पूछताछ चल रही है क्योंकि वह भी पूर्व में पकड़ी जा चुकी है। इधर गांव में तरह तरह की चर्चा है।
पुलिस ने कहा नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा।




















More Stories
ब्रेकिंग न्यूज घर में घुसा जंगली सुअर! पढ़ें किसे किया घायल! वन विभाग ने कैसे पकड़ा…
ब्रेकिंग न्यूज: नैनीताल जनपद में 15 को होली का रहेगा सार्वजनिक अवकाश! पढ़ें किसे दी है छूट…
ब्रेकिंग न्यूज: स्कूल के बच्चों ने वर्दी में जमकर खेली होली! पढ़ें होली समाचार…