नैनीताल।
सट्टे का कारोबार कितना फल फूल रहा है और किसके प्रभाव से पूरे देश में ऑनलाइन संचालित हो रहा है जांच का विषय है। ये अरबों खरबों का ऑनलाइन कारोबार पूरे देश में छिपा कारोबार नहीं है ये वाट्स एप में संचालित हो रहा है। इस कारोबार ने भी कई घर बरबाद कर दिए। कई लोग बेमौत मर गए लेकिन कारोबार अपनी जगह चल रहा है। इस कारोबार को संचालित करने वाला अंतर्राष्ट्रीय किंग पूरी दुनियां में इसे कैसे संचालित कर रहा है सोचने का गंभीर विषय है ! इस सट्टे की लत ने गत दिवस एक सैनिक को अपना शिकार बनाया और फिर सेना को बदनाम करवाया! सट्टे के कारोबार की लत ने सैनिक को लुटेरा बना दिया! सेना के जवान को तक जब ये अंतर्राष्ट्रीय सट्टा किंग अपने जाल में फांस रहे हैं तब आम जनता का क्या हाल होगा समझा जा सकता है! सट्टा किंग कौन है और भारत में किसकी अनुमति से ये ऑनलाइन कारोबार संचालित होता है इसकी सूचना सोसल मीडिया से क्राइम ब्रांच को आज तक क्यों नहीं मिलती ! सोचनीय है! इस कारोबार से जुड़े लोगों को इस तरह किंग खान बेवकूफ बना दिया करता है कि उनको लालच दिखाया जाता है कई बार लाभ मिला तो फिर लत लग गई और मरीज हो गए ! फिर क्या घर, जेवर, बाइक ,जमीन नहीं हुए तो लूट तक लत करवा देती है सेना के जवान ने तीन लाख इसी लत के चलते लूटे! सब बिक जाए सुबह नंबर के लिए पैसे चाहिए! इस कारोबार को संचालित करने वाले कितने साहसी हैं कि वह धरातल पर विश्वास भी जीत चुके हैं इसलिए ये हैं कौन इसका पता लगाया जाना जरुरी है। इस लत ने सेना पर दाग लगाने का काम किया है जो एक सुनियोजित ढंग से रचा गया षड्यंत्र भी हो सकता है/
एक्सक्लूसिव
















More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…