Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

साठ साल बनाम पांच साल! पढ़े खास खबर

खबर शेयर करें -

चंपावत उत्तराखंड की राजनीति के पुरोधा आजकल चंपावत में नजरें जहां गड़ाए हुए हैं वहीं सीएम पुष्कर धामी का राजनीतिक कैरियर भी इस चुनाव में मानो दांव पर लगा है। आज गोलजू दरबार घोड़ाखाल में गोल्जू यात्रा का विधिवत सपत्नीक समापन करने के दौरान सीएम पुष्कर धामी ने कहा वह राज्य की बेहतरी के लिए दिन रात एक करके उत्तराखंड को सुंदर सुसज्जित राज्य बनाने के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच...

चंपावत उप चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मई को नामांकन पत्र दाखिल करने जायेंगे वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है कांग्रेस का कहना है वह सीएम पुष्कर धामी को हार का स्वाद चखाए ऐसी योजना के चलते गहतोड़ी परिवार से ही कैंडीडेट को खोजा गया है। कांग्रेस कितना जोर करती है ये तो दिखाई देगा फिलहाल दावे अपने अपने करने में गुरेज भी क्या है! लोकतंत्र में यही तो मौज है। लोग साठ साल नौकरी करते हैं तब कहीं पेट भरने भर पेंशन पाते हैं नेता पांच साल में ही साठ साल का लाभ तीन पुस्तों का उद्धार कर जाते हैं!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी...
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad