Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज: *सम्मान देकर निपटा दिया* प्रेम चंद्र अग्रवाल को ? अब होगा मंत्री मंडल विस्तार ! पढ़ें *दूरगामी नयन* एक्सक्लूसिव रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

देहरादून। विवाद से घिरे मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल की विदाई पार्टी ने सम्मान के साथ कर दी है और इनाम बतौर केंद्रीय कमेटी में शामिल कर विवाद से पार्टी ने किनारा कर लिया है! प्रेम चंद्र अग्रवाल समर्थक अब डोईवाला बंद करें या फिर धरना प्रदर्शन करें उससे सरकार की सेहत में कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है!

कानून का पालन करना सबका नैतिक दायित्व है जो कानून हाथ में लेगा कानून उसे सबक सिखाने को ही बनाया गया है! लेकिन कुछ लोग अपने को कानून से ऊपर समझ रहे हैं तो ये उनकी बहुत बड़ी भूल होगी!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: अब पहाड़ बनाम मैदान की जंग! पढ़ें प्रधान संपादक की अपनी बात...

न्याय आज भी जीवित है बड़े बड़े कानून विद इस देश में हैं जो अपराध की कमर तोड़ना जानते हैं! राजनीतिक चोला पहन कर अपना असली रूप जनता को विधानसभा में जब आरोपित मंत्री दिखा रहे थे तब वह भूल कैसे गए कि देव भूमि पहाड़ और पहाड़ी! पहाड़ी के दम पर मंत्री तक का सफर किया और मन में पहाड़ और पहाड़ी के खिलाफ इतना द्वेष मंत्री जी छिपाकर सियासत करते रहे!

आज मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के समर्थक डोईवाला बंद कर अपने गम का इजहार कर रहे हैं जो कर्मफल कह सकते हैं!

विवाद से दूर रहने वाले सीएम पुष्कर धामी के लिए राहत भरी बात है कि अब वह मंत्री मंडल का विस्तार करने में सक्षम हैं और अपने हिसाब से केद्रीय नेतृत्व की सहमति से मंत्री मंडल विस्तार कर दिया जाना चाहिए क्योंकि 23 मार्च को सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: होमगार्ड और उसका साथी स्मैक सहित जनता ने दबोचे! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...

देहरादून में सियासत गरमा गई है मंत्री पद की दौड़ में दर्जनों नाम चलने लगे हैं! सब अपना अपना गैस लगा रहे हैं! पुराने नेताओं को पद मिलेगा या नए विधायक भी मंत्री बन सकेंगे ये भी अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है!

समझा जा रहा है कि सीएम पुष्कर धामी जल्द ही हाईकमान से चर्चा कर जल्द कुछ नया करेंगे! तीन साल से पद पाने की लालसा में बैठे विधायक अब बेचैन हैं कि कब विस्तार होगा! सीएम पुष्कर धामी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं देखना है सीएम पुष्कर धामी कब खुशखबरी सुनाते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
Ad