
बिंदुखत्ता। गौला रोड पर वाहनों द्वारा खनन संपदा को गिराते हुए ले जाने की परंपरा हो चुकी है! इसके चलते कई दुर्घटना रोज घटित हो रही हैं और दुकानों के बाहर लगे सीसे टूट रहे हैं।कार रोड बाजार के दुकानदारों ने वन विभाग से मांग की है कि वह सड़क पर गिराते हुए बजरी ले जाने वाले वाहनों को चेतावनी दे और गिरे हुए बजरी रेता को सड़क से हटाने के लिए तत्काल मजदूर लगाए।लोगों ने कहा है पूरी रोड में जगह जगह बजरी पत्थर गिरे होने से कई दुकानों के शीशे टूट गए हैं और कई दो पहिया वाहन स्वामियों को चोटिल होना पड़ रहा है।लोगों ने कहा तत्काल मजदूर नहीं लगाए तो लोग वाहनों के आवागमन का विरोध भी मजबूर होकर कर सकते हैं। वन विभाग इस ओर तत्काल ध्यान दे।
















More Stories
बिंदुखत्ता:-एक्शन में लालकुआँ पुलिस , अवैध शराब के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार…
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…