Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता:- दुर्घटना को दावत दे रही प्रशासन और विभाग की अनदेखी, काररोड बाजार में मुख्य सड़क पर रोजाना गिर रही खनन संपदा ,जिम्मेदार खामोश….देंखे VIDEO

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। गौला रोड पर वाहनों द्वारा खनन संपदा को गिराते हुए ले जाने की परंपरा हो चुकी है! इसके चलते कई दुर्घटना रोज घटित हो रही हैं और दुकानों के बाहर लगे सीसे टूट रहे हैं।कार रोड बाजार के दुकानदारों ने वन विभाग से मांग की है कि वह सड़क पर गिराते हुए बजरी ले जाने वाले वाहनों को चेतावनी दे और गिरे हुए बजरी रेता को सड़क से हटाने के लिए तत्काल मजदूर लगाए।लोगों ने कहा है पूरी रोड में जगह जगह बजरी पत्थर गिरे होने से कई दुकानों के शीशे टूट गए हैं और कई दो पहिया वाहन स्वामियों को चोटिल होना पड़ रहा है।लोगों ने कहा तत्काल मजदूर नहीं लगाए तो लोग वाहनों के आवागमन का विरोध भी मजबूर होकर कर सकते हैं। वन विभाग इस ओर तत्काल ध्यान दे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad