Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

* ब्रेकिंग न्यूज़* रेत बजरी से लदे ट्रक की तेज रफ़्तार के कारण हो रही दुर्घटनाएं आखिर शासन एवं प्रशासन मौन क्यों ? पढ़ें किसने लगाया आरोप…

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। युवा नेता कपिल जौनसारी ने जारी बयान में आरोप लगाया है कि रेत बजरी से भरे ट्रक दिन दहाड़े हाइवे पर तेज रफ़्तार मे दौड़ रहें हैं आखिर ये दिन दहाड़े कैसे चल रहें हैं इस बात क़ो लेकर भी शासन और प्रशासन पर यह प्रश्न उठता हैं की यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के लगाए बिना गाड़ी चलाते हैं तो उन पर कार्यवाही होती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कक्षा एक की छात्रा के अपहरण का प्रयास! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

उन्होंने कहा पर इस तरह के भरे ट्रको पर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं होती कपिल शर्मा जौनसारी का कहना हैं की कुछ दिन पूर्व मे लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भी ट्रक के अनियंत्रित होने की वजह से ही कार सवार दो लोगों के साथ दुर्घटना घटी थी।

उन्होंने कहा उसके बाद हाल ही मे विकासनगर मे बाइक सवार नवयुवक की ट्रक की चपेट मे आने से दुर्घटना हो गई हरिद्वार बाहदराबाद मे भी टैक्टर ट्रॉली के तेज रफ़्तार होने के कारण लगभग 18 माह के बच्चे क़ो घर के बाहर खेलते हुए टैक्टर चालक की लापरवाही के कारण बच्चे की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज* अब उप जिलाधिकारी बदले! पढ़ें नैनीताल अपडेट...

कपिल शर्मा जौनसारी ने शासन प्रशासन पर आरोप लगाया की यदि शासन प्रशासन चाहे तो प्रदेश मे हो रहें अवैध खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगवा सकते हैं लेकिन अच्छा खासा तालमेल होने के कारण राजनैतिक लोगों के साथ मिलजुलकर खनन माफियाओ से रिश्तेदारी निभा रहें हैं जिसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता क़ो भुगतना पड़ रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad