मास्को। रूसी स्पेस एजेंसी के प्रमुख की धमकी- परमाणु युद्ध हुआ तो आधे घंटे में खत्म हो जाएंगे NATO देश की स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर परमाणु युद्ध हुआ तो रूस नाटो देशों को आधे घंटे में खत्म कर देगा. दिमित्री अपने उकसाने और धमकाने वाले बयानों के लिए जाने जाते हैं. यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद से दिमित्री रोगेजिन लगातार ऊटपटांग बातों से दुनिया को डराने की प्रयास कर रहे हैं. 2/8पिछले हफ्ते खबर आई थी कि दिमित्री रोगोजिन (Dmitry Rogozin) ने स्पेसएक्स (SpaceX) कंपनी के मालिक और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) को धमकाया था. इससे पहले वो स्पेस स्टेशन से हटने और स्पेस स्टेशन को गिराने की धमकी तक दे चुके हैं. रूसी स्पेस एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने अपने टेलीग्राम एकाउंट पर लिखा है कि यूक्रेनी सेना के 36वें मरीन ब्रिगेड के कमांडर कर्नल दिमित्री कोर्मियाकोव से हुई पूछताछ में पता चला है कि एलन मस्क के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट टर्मिनल को यूक्रेनी मरीन्स और नाजी अजोव बटालियन को दिया गया है. इसके लिए मारिउपोल से मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स का उपयोग किया गया था।
रूसी स्पेस एजेंसी के प्रमुख की धमकी- परमाणु युद्ध हुआ तो आधे घंटे में खत्म हो जाएंगे NATO देश।
रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर परमाणु युद्ध हुआ तो रूस नाटो देशों को आधे घंटे में खत्म कर देगा. दिमित्री अपने उकसाने और धमकाने वाले बयानों के लिए जाने जाते हैं. यूक्रेन पर हमला बोलने के बाद से दिमित्री रोगेजिन लगातार ऊटपटांग बातों से दुनिया को डराने की प्रयास कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते खबर आई थी कि दिमित्री रोगोजिन (Dmitry Rogozin) ने स्पेसएक्स (SpaceX) कंपनी के मालिक और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) को धमकाया था. इससे पहले वो स्पेस स्टेशन से हटने और स्पेस स्टेशन को गिराने की धमकी तक दे चुके हैं।
रूसी स्पेस एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने अपने टेलीग्राम एकाउंट पर लिखा है कि यूक्रेनी सेना के 36वें मरीन ब्रिगेड के कमांडर कर्नल दिमित्री कोर्मियाकोव से हुई पूछताछ में पता चला है कि एलन मस्क के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट टर्मिनल को यूक्रेनी मरीन्स और नाजी अजोव बटालियन को दिया गया है. इसके लिए मारिउपोल से मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स का उपयोग किया गया था।

















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*कन्या पूजन के साथ नवरात्र उपवास का समापन! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* हर घर नल योजना की जांच को लेकर ग्रामीण मुखर! पढ़ें नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
देहरादून:- पहले नेताजी ने दी बधाई अब नाम बदलने का कर रहे आग्रह, तो क्या फिर बदलेगा मियावाला का नाम…?