Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चारधाम यात्रा को लेकर पीएमओ ने किसे किया तलब, एक सप्ताह में इक्कीस मौत से मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

नईदिल्ली

चार धाम यात्रा तीन मई से शुरू हो गई है सरकार के प्रयासों के बावजूद एक सप्ताह में इक्कीस तीर्थ यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पीएमओ हरकत में आ गया और मामले की रिपोर्ट तलब की है। पीएमओ ने चिंता व्यक्त करते कहा है कि प्रदेश सरकार इसकी तत्काल रिपोर्ट पीएमओ को दे। पीएमओ के हरकत में आने के बाद स्वास्थ सचिव राधिका झा ने पीएमओ को जवाब भेजा है। स्वास्थ विभाग की मानें तो एक सप्ताह में 21 तीर्थ यात्रियों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी होना बताया गया है। अब तक दो लाख तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए हैं और 10 लाख लोग पंजीकरण करवा चुके हैं। पीएमओ को भेजी रिपोर्ट के अनुसार अब तक 11 यमुनोत्री, 3 गंगोत्री, 7 केदारनाथ, 1 तीर्थ यात्री की mot बद्रीनाथ में हुई है। एक सप्ताह में 21 तीर्थ यात्रियों की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ विभाग की मानें तो ये सभी मौत यात्रा मार्ग में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई हैं उनकी उत्तराखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि तीर्थ यात्रियों को हर सुविधा दी जा सके। सरकार ने जगह जगह स्वास्थ विभाग की टीम को नियुक्त किया है इसके बावजूद मरने का सिलसिला जारी है जिससे पीएमओ चिंतित है। अब स्वास्थ सचिव राधिका झा ने चेतावनी दी है कि स्वास्थ विभाग की टीम में जो भी लापरवाही करेगी उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाए। स्वास्थ सचिव राधिका झा ने चारधाम के लिए अब चार नोडल अधिकारी भी बना दिए हैं जो तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधा देंगे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने सुनी जन समस्या! पढ़ें भीमताल अपडेट...