चंपावत।

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने भी आज दल बल के साथ अपना नामांकन करवाया। इससे पूर्व कांग्रेस नेताओं ने अपनी एकता का प्रदर्शन करते कहा कि चंपावत का उपचुनाव कांग्रेस जीतने जा रही है क्योंकि जनता महंगाई बेरोजगारी से त्रस्त है इसलिए जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा जनता भाजपा को चंपावत के उपचुनाव में आईना दिखा देगी। इस अवसर पर कांग्रेस के विभिन्न क्षेत्रों से नेता चंपावत पहुंचे थे। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने कहा है जनता उनको भली भांति जानती है और उन्होंने हमेशा जनता की सेवा ईमानदारी के साथ की है इसलिए उनको विश्वास है कि जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी और महंगाई बेरोजगारी पर वार करेगी।





More Stories
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…
*ब्रेकिंग न्यूज*पीएम राहत कोष का एक मात्र अस्पताल (देहरादून) पढ़ें क्या उठी लोकसभा में मांग…