रामनगर। अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पलवे के नाम पर कीमती लकड़ी की तस्करी चल रही है। तराई पश्चिम वन प्रभाग में पेड़ों के अनधिकृत रूप से कटान और अवैध खनन में लिप्तता के आरोप में 7 वन कर्मियों पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की गई है।
रामनगर वन रेंज के 4 समेत 6 वन दरोगाओं को मौजूदा तैनाती स्थल से हटाकर दूसरी जगह भेजा है। वन बीट अधिकारी पर 18 सागौन के गिल्टों को तस्करी के लिए छिपाने के आरोप में उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
तराई पश्चिम वन प्रभाग के एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि रामनगर रेंज में बीते दिनों 5 पेड़ अवैध रूप से काट दिए गए थे। हालांकि इनके गिल्टे बरामद कर लिए थे। एसडीओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही थी।
वन रेंजर की रिपोर्ट के आधार पर रामनगर रेंज के वन दरोगा मोहम्मद इमरान को प्रधान कार्यालय, मोहन चंद्र बिष्ट को रामनगर रेंज से हटाकर जुड़का अनुभाग, जगदीश चंद्र चौबे को रामनगर रेंज से हटाकर दक्षिणी जसपुर, चंद्र दत्त पांडे को रामनगर रेंज से हटाकर आमपोखरा भेजा गया है।
वहीं कुमाऊं के मुख्य वन संरक्षक डॉ. धीरज पांडे ने यहां पेड़ों के अवैध कटान के मामले में एसआईटी की जांच बिठा दी है। बताया जा रहा है कि एसआईटी के रडार पर विभाग के कई अन्य कर्मचारी भी हैं।
उन पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है।जोशी ने बताया कि एक वन बीट अधिकारी संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अवैध खनन में लिप्तता मिलने पर वन दरोगा नवीन चंद्र को गुलजारपुर से हटाकर जसपुर तैनाती दी गई है।
वन दरोगा गुरदेव सिंह को गुलजारपुर पश्चिम संबद्ध किया है। बताया कि आठ अप्रैल को जुड़का मुख्यालय के निरीक्षण में वन बीट अधिकारी संदीप कुमार को गैरहाजिर पाया था। 14 अप्रैल को औचक छापेमारी की गई तो गुर्जर बस्ती में सागौन के 18 गिल्टे छिपाए हुए पाए गए।
पूछताछ में लोगों ने बताया कि वन बीट अधिकारी के इन गिल्टों को तस्करी के इरादे से यहां छिपाकर रखा था। उधर, डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि तस्करों से विभागीय गठजोड़ पाया गया तो संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।
इधर बताया गया है टांडा रेंज में पलवे के नाम पर कीमती लड़की की तस्करी मिलीभगत से चल रही है।
















More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: पीएम *नरेंद्र मोदी* ने बांटे *51 हजार बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र*! पढ़ें विविध अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * प्रभावित गावों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी! पढ़ें जमरानी बांध प्रभावित अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एमआईटी कुमाऊं एनएसएस टोली ने चलाया स्वच्छता अभियान! पढ़ें क्या दिवस है आज…