
लालकुआं। नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी द्वारा नगरवासियों से चुनाव पूर्व किए गए वादों में से गैस से संबंधित वादे को पूरा कर दिया है, जिसके तहत सुरुचि इंडेन गैस सर्विस की एक वैन लालकुआं शहर में घूम कर घर-घर घरेलू गैस की होम डिलीवरी करेगी। अब नगर वासियों को घरेलू गैस के लिए गैस एजेंसी या गैस की गाड़ी के पास लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। गैस सिलेंडर वाली वैंन घर आकर बुकिंग के 24 घंटे के भीतर उन्हें सिलेंडर उपलब्ध कराएगी, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के सभासदों ने आज उक्त वेंन का विधिवत शुभारंभ करते हुए उसे नगर को रवाना किया।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने बताया कि उनके द्वारा नगर की जनता से वादा किया गया था कि वह विजई होने के बाद लालकुआं के लोगों को गैस की होम डिलीवरी कराएंगे, जो वादा उनके द्वारा पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति गैस की बुकिंग करते हैं बुकिंग के बाद वह मोबाइल नंबर:- 9058961625 पर कॉल करके बुकिंग की जानकारी दे सकते हैं, इसके बाद उनके घर पर उक्त गैस वैन पहुंच जाएगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद भुवन पांडे, योगेश उपाध्याय, धन सिंह बिष्ट, सुरेश शाह, शबनम, दीप्ति पांडे, नेहा आर्या, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह और गैस एजेंसी के प्रबंधक जीवन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।




More Stories
ब्रेकिंग न्यूज: बस पलटी तीन घायल! पढ़ें रामनगर अपडेट…
रोजगार समाचार :-उत्तराखंड आंगनबाड़ी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी …. देंखे…
Breaking News:- राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी,…..अब मिलेगा इतना महंगाई भत्ता…