Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ज्ञानवापी परिसर में जांच! मिले कई अहम साक्ष्य, पढ़ें खास खबर

खबर शेयर करें -

वाराणसी

आज बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर के बंद कमरों की जांच की गई और दोनों पक्षों की मौजूदगी में वीडीओ व फोटो ग्राफी की गई। इसके लिए 1991से मामला अदालत में विचाराधीन था। इस परिसर का ताला 29 साल 4 महिने 10 दस दिन बाद खोला गया है। इससे पूर्व 6 मई को जांच कमेटी परिसर पहुंची थी कि डेढ़ दिन बाद ही मुस्लिम समुदाय ने जांच कमिश्नर पर विश्वास करने से इंकार कर दिया था। जांच रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश होगी। इधर विश्वस्त सूत्रों के अनुसार परिसर में खंडित मूर्ति मिलने की जानकारी है। इसके अलावा जमीन का मालिकाना हक भी ब्यास परिवार के पास है। रिपोर्ट की पूरी जानकारी 17 मई तक गुप्त रखी जाएगी जैसा कि अदालत का आदेश है। जांच में खंडित मूर्ति मिलने की बात सामने आई है जिससे हिंदू समाज की आशंका हकीकत में बदल सकती है, समाचार लिखे जाने तक अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे थे। सूत्रों के अनुसार परिसर में मंदिर होने की जानकारी मिली है। अदालत में विचाराधीन मामले पर अधिक कहना उचित नहीं होगा लेकिन मंदिर होने की बात गुपचुप सामने आई है। अब देखना है अदालत क्या निर्णय सुनाती है।

यह भी पढ़ें 👉  मरने वालों की संख्या 38 पहुंची! 42 सीट वाली बस में थे 70 सवार! सीएम पुष्कर धामी ने सम्हाला मोर्चा! पढ़ें ताजा खबर...
Ad
Ad
Ad
Ad