Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: मनियारस्यूँ पश्चिमी पट्टी के दो गांवों में जंगली जानवरों का आतंक! सत्रह बकरी मार गिराई कई लापता! पढ़ें जनपद पौड़ी अपडेट…

खबर शेयर करें -

पौड़ी। उत्तराखंड में जंगली जानवर जहां खेती के जानी दुश्मन बन गए हैं वहीं जंगली जानवर बकरी पालकों के लिए खास मुसीबत बनते जा रहे हैं! पौड़ी जिले की पौड़ी तहसील स्थित मनियारस्यूँ पश्चिमी पट्टी के दो गांवों में गुलदार और अन्य अज्ञात जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  *Big breking news*तख्ता पलट की तरफ यूनुस सरकार! पढ़ें पाकिस्तान जैसी मुसीबत में फंसता बांग्लादेश...(*एक्सक्लूसिव रिपोर्ट*)

बताया गया कि शुक्रवार तड़के ओलना गांव और धारी गांव में हुए दो अलग-अलग घटनाओं में 17 बकरियों को मौत के घाट उतारा गया है।

सूत्रों के अनुसार कई बकरी लापता बताई जा रही हैं। इन घटनाओं से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है।

जानकारी मिली है ओलना गांव में 3 बकरियों की मौत, 3 लापतागढ़वाल वन प्रभाग की नागदेव रेंज के अंतर्गत आने वाले ओलना गांव में पशुपालक त्रिलोक सिंह की गौशाला का दरवाज़ा तोड़कर अज्ञात जानवर ने रात के समय हमला किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: समाज कल्याण विभाग की बैठक आज! पढ़ें किसकी अध्यक्षता में हो रही है ये बैठक...

हमारे संवाददाता को ग्राम प्रधान मोहन सिंह रावत ने जानकारी दी कि इस हमले में तीन बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य बकरियां लापता हैं।

त्रिलोक सिंह की आजीविका पूरी तरह बकरी पालन पर निर्भर है, जिससे वह मानसिक रूप से बहुत आहत हैं। ग्रामीणों का कहना है जंगली जानवरों से निजात दिलाई जाए वरना लोग घरों में कैद होकर रह जाएंगे! जंगली जानवरों का रुख लगातार आबादी की तरफ बढ़ रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad