Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

ब्रेकिंग न्यूज: नदियों में खनन! पहाड़ में बारिश! नंधौर नदी में मची भगदड़! पढ़ें खनन पर ताजा अपडेट…

खबर शेयर करें -

सितारगंज(उधमसिंह नगर)। अचानक नंधौर नदी में पानी आ जाने से खनन करने वाले मजदूरों और संपदा का दोहन करने वाले वाहनों में भगदड़ मच गई बमुश्किल लोगों ने जान बचाई है! सवाल यह उठता है कि जब मौसम विभाग लगातार चेतावनी दे रहा है और जिला प्रशासन इसकी सूचना प्रसारित कर रहा है कि नदियों से दूर रहें तब कैसे नदियों से खनन और पट्टों से दोहन हो रहा है!

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: समाज कल्याण विभाग की बैठक आज! पढ़ें किसकी अध्यक्षता में हो रही है ये बैठक...

नंधौर नदी में जो सामने आया उससे कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं! पहाड़ में बारिश होगी तो मैदान की नदियां ही तो विकराल रूप लेंगी! प्रशासन के आदेशों का पालन हुआ होता तो आज नंधौर नदी में भगदड़ नहीं मचती! यही हाल गौला नदी का भी देखने में आता है! किसी अप्रिय घटना से पहले जागना होगा क्योंकि मानसूनी त्रासदी कहकर नहीं आती।

Ad
Ad