नई दिल्ली।

ज्ञानवापी परिसर में जांच शुरू होने पर मुस्लिम समुदाय की कमेटी ने अपना विरोध दर्ज करते हुआ देश की सर्वोच अदालत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ज्ञानवापी परिसर में हो रही जांच को रोकने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ज्ञानवापी/श्रंगार गौरी परिसर में जांच के विरुद्ध दायर याचिका की अगले सप्ताह सुनवाई कर सकती है जो अभी तय नहीं है। इधर आज भी जांच कमेटी अपनी जांच करेगी इसके लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। बताते चलें ज्ञानवापी परिसर हिन्दुओं को नहीं मिले इसके लिए मुस्लिम कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जांच को रोकने की मांग करके ये बताने की कोशिश शुरू कर दी है कि वह ज्ञानवापी परिसर हिन्दुओं को नहीं देना चाहते! हिंदू समाज के अगुवा जांच में दखल का विरोध कर रहे हैं। शनिवार को हुई जांच में कमल व स्वास्तिक चिन्ह मिलने की पुष्टि हुई थी जिसे मुस्लिम कमेटी के वकील ने ईंट पत्थर के निर्माता का ब्रांड इसे कहकर बचाव किया है। कुल 52 लोग इस जांच में शामिल हैं जिसमें न्यायाधीश न्यायमूर्ति के अलावा दोनों धर्मों के जिम्मेदार लोग भी शामिल हैं। जांच आज भी होगी इसके बाद जांच रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश होगी। जांच से पहले ही रोक लगाने की मांग पर हिंदू समाज के अगुवा कहते हैं ये घबराहट को प्रदर्शित करता है। इधर अधिकांश लोग कहने लगे हैं कि जांच पूरी होने तक किसी को भी विरोध नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई जबरदस्ती नहीं कुछ करेगा न्यायालय का सभी को सम्मान करना होगा क्योंकि न्यायालय की भी गरिमा है।





More Stories
Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट …
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…