पंतनगर।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा चारधाम यात्रा में अब्यव स्था से कोई तीर्थ यात्री नहीं मरा वह स्वास्थ्य कारणों से स्वाभाविक रूप से मरा। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के मिशन को पूरा करने के लिए मुझे बहुत कुछ बदलाव लाने हैं जिसमें सकारात्मक सुझाव का स्वागत रहेगा। उन्होंने कहा पूरे उत्तराखंड में पायलट प्रोजेक्ट को लागू करके महत्वपूर्ण स्थान पर पार्किंग व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने कहा चारधाम के जब द्वार खुलते थे तब मुश्किल से दश हजार लोग होते थे लेकिन आज दुगने तीर्थ यात्री पहुंचे ये सरकार की कामयाबी कही जानी चाहिए। उन्होंने कहा कैंची धाम में पार्किंग व्यवस्था सरकार करेगी और उन सभी तीर्थ स्थल तक सरकार विकास करेगी जहां जरूरत होगी। उन्होंने कहा पत्रकारों की लोकतंत्र में बड़ी भूमिका होती है इसलिए सरकार आने वाले दिनों में पत्रकारों की समस्या को हल करने का प्रयास करेगी। सीएम पुष्कर धामी यहां एन यू जे उत्तराखंड ईकाई के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों का आह्वान किया कि वह राज्य हित में सकारात्मक सोच को धरातल पर उतारें जिससे राज्य को लाभ मिलेगा।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)