
देहरादून में 11 मई से 15 मई तक इंटर स्कूल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एनकेबी पब्लिक हाईस्कूल बिंदुखत्ता के बच्चों ने अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं । जबकि अंडर-14 कबड्डी की टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। कबड्डी की प्रशिक्षक अनीता गोस्वामी एवं ज्योति बिष्ट ने बताया कि विद्यालय की कबड्डी की टीम ने पूरे राज्य की 16 टीमों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं । टीम के खिलाड़ी मानस बोरा, मयंक बोरा ,नमन बोरा, तनुज रुवाली ,लक्ष्य पाठक ,सौरभ बिष्ट, दीपक पपोला, हिमांशु सिंह व कैलाश सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया । उनकी इस उपलब्धि पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ,विद्यालय के प्रबंधक नीरज बिष्ट एवं प्रधानाचार्य शांति बिष्ट ने बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।





More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त….
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…