
विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के हस्तक्षेप के बाद बिंदुखत्ता के घोड़ा नाला क्षेत्र के ग्रामीणों की हाईवे के डिवाइडर पर कट की समस्या का समाधान हो गया है बताते चलें कि घोड़ा नाला क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से हाईवे के डिवाइडर पर कट की मांग कर रहे थे क्योंकि कट नहीं होने की वजह से उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी ।

जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने समस्या को देखते हुए एनएच के अधिकारियों से बात की जिसका एन एच के अधिकारियों द्वारा समाधान कर दिया गया है क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त किया गया।















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO