Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हल्द्वानी:-खत्तावासियों को उनके मूलभूत अधिकार देने की माँग को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, कमिश्नर बोले…

खबर शेयर करें -
ज्ञापन सौंपति अखिल भारतीय किसान महासभा का प्रतिनिधिमंडल

अखिल भारतीय किसान महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड बहादुर सिंह जंगी के नेतृत्व में कमिश्नर कुमाऊँ से उनके कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में खत्ता वासियों के मूलभूत अधिकारों जैसे परिवार रजिस्टर, राशनकार्ड, आय प्रमाणपत्र, बच्चों के शैक्षिक प्रमाणपत्र, विधवा विकलांग वृद्धावस्था पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि बनाने की मांग को लेकर मिला। कुमाऊँ कमिश्नर को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि नैनीताल जिले के विकास खण्ड रामनगर, कोटाबाग के तराईपश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले खत्तों लूनियाँ गाँज, पडलिया वन गुर्जर खत्ता, ज्वाला वन, अर्जुन नाला आदि के वन गुर्जर व गोठ खत्तावासी तथा जिला- ऊधमसिंह नगर के विकास खण्ड बाजपुरअंतर्गत गली कठानी खत्ता के वन गुर्जर परिवारों के नाम देश की आजादी के 75 वर्षों बाद भी आधुनिक भारत में परिवार रजिस्टर भाग-2 में आज तक दर्ज नहीं हुये हैं, जिस कारण उनके जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। स्कूली बच्चों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से शिक्षा अधर में ही छोड़नी पड़ रही है, गुर्जर परिवारों के बैंक खाते नहीं खुल पाने तथा स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पाने से उन्हें तमामपरेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि वन गुर्जर भी भारत के ही नागरिक हैं।

गत वर्ष 202 के सितम्बर माह से अब तक 3 बार जिलाधिकारी नैनीताल व जिला ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को भी ज्ञापन प्रेषित किए गए थे। लेकिन अभी तक परिवार रजिस्टर बनाने की कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी। सी डी ओ नैनीताल, डी. पी. आर ओ, ए डी ओ पंचायत कोटाबाग से कई दौर की बातचीत के बाद भी कटुम्ब रजिस्टर बनाने में कोई प्रगति नहीं हुई है। किसान महासभा ने कुमाऊँ कमिश्नर से मांग की कि इन खत्तावासियों के मूलभूत अधिकारों को बहाल करने के लिए परिवार रजिस्टर, राशनकार्ड, आय प्रमाणपत्र, बच्चों के शैक्षिक प्रमाणपत्र, विधवा विकलांग वृद्धावस्था पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करें। कुमाऊँ कमिश्नर श्री दीपक रावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस मामले में शीघ्रता से कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में कामरेड बहादुर सिंह जंगी के अतिरिक्त भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड डा० कैलाश पांडेय, मोहम्मद बशीर, मोहम्मद रफीक आदि शामिल रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad