अल्मोड़ा। मल्ला महल को म्यूजियम बनाए जाने को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एवं जिलाधिकारी वंदना द्वारा किया गया।
इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने मल्ला महल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को म्यूजियम निर्माण की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए तथा कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों को बहुत सावधानी के साथ करने के निर्देश दिए जिससे महल का वास्तविक भौतिक स्वरूप भी कायम रहे। उन्होंने कहा कि महल के कार्यों को विषय विशेषज्ञों के माध्यम से करवाया जाए।
उन्होंने चल रहे कार्य के दौरान कोई भी विषय विशेषज्ञ उपस्थित न होने पर नाराजगी जाहिर की तथा निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि कार्य के दौरान प्रत्येक दिन सिविल इंजीनियर की तैनाती हो तथा सभी कार्य उसके दिशा निर्देशन में किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस पुरानी धरोहर को विशेष संरक्षण दिया जाए इसके कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी समेत अन्य मौजूद रहे।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…