Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

देहरादून:परिवहन आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्भागीय/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक , दिये यह सख्त निर्देश…

खबर शेयर करें -

परिवहन आयुक्त उत्तराखण्ड श्री रणवीर सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से #CharDhamYatra मार्ग पर तैनात सम्भागीय/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। परिवहन आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को चारधाम एवं हेमकुंट साहिब यात्रा पर तीर्थ यात्रियों को वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ स्थानीय यात्रियों के आवागमन की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। परिवहन आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित सम्भागीय/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहनों की आवश्यकता का मूल्यांकन कर लिया जाए और यात्रियों की संख्या के आधार पर वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम से भी अतिरिक्त बसों की मांग के सम्बन्ध में निगम के अधिकारियों से वार्ता की जाए और यह प्रयास किया जाए कि निगम के वाहनों को चारधाम के स्थान पर एक या दो धाम में ही यात्रियों के आवागमन हेतु प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि सिटी बस/स्कूल बस के चालकों को पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाने के कम अनुभव होने के कारण अपरिहार्य हो तो ही सिटी बस/स्कूल बस लिए जाने पर विचार किया जाए और उन्हें यात्रा मार्ग के स्थान पर ऋषिकेश-हरिद्वार-देहरादून इन्टर सिटी संचालन में प्रयोग किया जाए। यात्रा मार्गों पर स्थापित प्रवर्तन दलों एवं चेकपोस्टों पर वाहनों को अनावश्यक न रोका जाए और ग्रीन कार्ड/ट्रिप कार्ड की जाँच त्वरित गति से करते हुए इस प्रकार चेकिंग को सुनियोजित किया जाए जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। बैठक के दौरान दिनांक 25-05-2022 को जनपद टिहरी में घटित सड़क दुर्घटना की जाँच हेतु डॉ. अनीता चमोला, सहायक परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट परिवहन आयुक्त को प्रस्तुत की जाएगी।

Ad
Ad
Ad
Ad