लालकुआं।
व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट व महामंत्री दिनेश लोहनी सहित सभी पदाधिकारियों ने आज चिलचिलाती धूप में हजारों लोगों को मीठा शरबत पिलाया। इस अवसर पर दर्जनों लोग सेवा दे रहे थे। राहगीरों द्वारा व्यापार मंडल द्वारा किए जा रहे इस कार्य का आभार जताया। तथा व्यापार मंडल को धन्यवाद प्रेषित करा ।















More Stories
नैनीताल:-SSP ने किया तबादला, लालकुआँ को मिला नया SSI…
बिंदुखत्ता:-बेसहाय और घायल गौवंश/बेजुबानों की सेवा के लिए आगे आए स्थानीय युवक, विधायक ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन…
शिक्षा समाचार(बधाई) : CBSE की परीक्षा में लालकुआँ, बिंदुखत्ता के मेधावियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, आप भी दीजिये बधाई….