दो बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
दूरगामी नयन डेस्क
बिंदुखत्ता।इंटर व हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के एक बालक व बालिका ने गांव का नाम रोशन किया है। अपनी मेहनत व घर की परवरिश के चलते इन दो बच्चों ने अपने स्कूल मालिकों को भी नाम दे दिया जिसका वो नाम कमाकर स्कूल को चार चांद लगाते फिर रहे हैं। चार चांद तो हम तब कहते कि स्कूल ने उनको निःशुल्क शिक्षा दी होती! फीस के लिए परिजन ने कितना परिश्रम किया होगा कैसे बच्चों ने मेहनत की होगी इसपर गौर किया गया तो पाया कि आज बच्चों की मेहनत को नजर अंदाज कर परिजनों को दरकिनार कर स्कूल अपना नाम दर्ज करो अभियान पूरे राज्य व देश में चला रहे हैं। स्कूल की मेहनत सही तरीके से तब मानी जाएगी जब हर कक्षा से तीन बच्चे कम से कम टापर निकलते! एक बच्चा तो अपनी प्रतिभा के दम पर निकला इसे उसकी प्रतिभा माना जाना चाहिए। क्षेत्र में हाईस्कूल के छात्र विशाल जोशी पुत्र हेमवती नन्दन जोशी ने स्टेट में 18 वीं रेंक जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। इस बालक ने 95.20% अंक हासिल किए हैं जिसे प्रतिभा बतौर बधाई मिल रही है लोगों में बेहद खुशी है।इंटर में साक्षी कार्की ने स्टेन 22 वीं रैंक हासिल की है इस बालिका ने दिन रात मेहनत की जिसके पिता जगदीश कार्की हैं जो अपनी बेटी को बधाई देते हुए इसे बेटी की मेहनत मानते हैं। इस बालिका ने 92.60% अंक पाकर क्षेत्र का व साथ में स्कूल का भी नाम किया है। ये दोनों होनहार बच्चों को एमएलए डा. मोहन बिष्ट, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुमका, वरिष्ट नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व चेयरमैन राम बाबू मिश्रा, कैलाश पंत, पवन चौहान, स्कूल प्रबंधक, चंद्रशेखर पाण्डेय, डेरी चेयरमैन मुकेश बोरा सहित अनेकों लोगों ने बधाई देते हुए दोनों प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा कई अन्य बच्चे भी प्रथम निकले हैं जिनको सब बधाई दे रहे हैं। इधर सरकारी स्कूल इस मामले में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पढाई का स्तर गिरा है जो जांच का और सुधार का विषय है। सरकारी दो कालेज आज फिसड्डी साबित हुए हैं जो चिंता करने का विषय है ।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद