Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता: प्रतिभाओं ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज करके बढ़ाया क्षेत्र का मान, जाने क्या कहती हैं प्रतिभाएं…

खबर शेयर करें -
फोटो परिचय: विशाल जोशी, साक्षी कार्की

बिंदुखत्ता।इंटर व हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम आने के बाद क्षेत्र में उत्साह का माहौल सभी जगह देखा जा सकता है इसी क्रम में क्षेत्र से हाईस्कूल में चाइल्ड सैक्रेड इंटर कालेज के छात्र विशाल जोशी ने प्रदेश में 18 वी रैंक लाकर व आदर्श इंटर कालेज की छात्रा साक्षी कार्की ने इंटर में जिला टॉप मारकर गांव का नाम रोशन किया है। अपनी मेहनत व घर की परवरिश के चलते इन दो बच्चों ने अपने स्कूल का नाम भी रोशन कर दिया जिस तरह पर विद्यालय प्रबंधन ने भी छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।क्षेत्र में हाईस्कूल के छात्र विशाल जोशी पुत्र हेमवती नन्दन जोशी ने स्टेट में 18 वीं रेंक व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। इस बालक ने 95.20% अंक हासिल किए हैं जिसे प्रतिभा बतौर बधाई मिल रही है लोगों में बेहद खुशी है।इंटर में साक्षी कार्की पुत्री जगदीश कार्की ने स्टेट में 22 वीं रैंक हासिल की है तथा जिले में प्रथम। साक्षी ने 92.60% अंक पाकर क्षेत्र का व साथ में स्कूल का भी नाम किया है। ये दोनों होनहार बच्चों को एमएलए डा. मोहन बिष्ट, पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुमका, वरिष्ट नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व चेयरमैन राम बाबू मिश्रा, कैलाश पंत, पवन चौहान, स्कूल प्रबंधक, चंद्रशेखर पाण्डेय, डेरी चेयरमैन मुकेश बोरा सहित अनेकों लोगों ने बधाई देते हुए दोनों प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा कई अन्य बच्चे भी प्रथम निकले हैं जिनको सब बधाई दे रहे हैं। इधर सरकारी स्कूल इस मामले में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पढाई का स्तर गिरा है जो जांच का और सुधार का विषय है। सरकारी दो कालेज आज फिसड्डी साबित हुए हैं जो चिंता करने का विषय है ।

बोली प्रतिभाएं

साक्षी कार्की
  • साक्षी कार्की कहती हैं की उन्होंने पढाई पर ध्यान लगाने के लिए सोशल मिडिया से दूरी बनाई तथा बिना कोचिंग के ही यह मुकाम हासिल किया हैं । वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनो को देती हैं जिन्होंने उनकी पढाई में सहायता करी ।
विशाल जोशी
  • विशाल कहते है की उनके माता पिता, उनके भाई, गुरुजनो ने हमेशा उनका सपोर्ट करा, पढाई से संबंधित सभी तरह के डाउट स्कूल में शिक्षक समझा देते थे । उनसे जब पूछा गया की आगे चलकर क्या बनने का सोचा हैं तो विशाल कहते हैं की वो स्पोर्ट्स में जाना पसंद करते हैं ।
Ad
Ad
Ad
Ad