Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता: बीते 4 दिनों से लापता पिता-पुत्र का नहीं मिला कोई सुराग, पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई गुहार…

खबर शेयर करें -

यहां 12 नंबर से एक पिता अपने छः साल के बेटे को लेकर बीते 4 दिनों से लापता है। जानकारी के अनुसार-लापता व्यक्ति की पत्नी पूजा देवी के अनुसार उसका पति नरेंद्र खनवाल पुत्र मान सिंह खनवाल(32 वर्ष )जो टैक्सी ड्राइवर हैं वह 4 जून 2022 को अपनी वैन (UK04TB1342) में बेटे सुमित को लेकर कहीं गए थे लेकिन अभी तक वह वापस नहीं लौटे हैं तथा उनकी कोई जानकारी भी प्राप्त नहीं हो पायी हैं। पत्नी पूजा देवी ने पुलिस से पति और बच्चे का पता लगाने की मांग की है। पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO

पूजा देवी ने निम्न नंबर दिए हैं जिनमें कोई भी लापता पिता-पुत्र की सूचना दे सकता है।

संपर्क सूत्र-

  • 9917530569
  • 8826315027
  • 7536891784

पहचान

रंग गोरा, काले बाल, गोल चेहरा, लंबाई 5 फिट, पैरों में कपड़े वाले जूते, पीले रंग की सर्ट, नीली रंग की जिंस

Ad
Ad