Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआँ:पशुओं के लिए पैथोलॉजी लैब एवं नाबार्ड योजनाओं को स्वीकृति देने के लिए मंडल अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन…

खबर शेयर करें -

भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिंदुखत्ता दीपक जोशी ने बिंदुखत्ता मंडल के एक शिष्टमंडल के साथ में पशुओं के पैथोलॉजी लैब एवं पूर्व की भांति नाबार्ड योजनाओं को स्वीकृति कराने के लिए एक ज्ञापन केबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा को प्रेषित किया, तथा उनसे क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बाबत वार्तालाप की। उन्होंने कैबिनेट मंत्री को बताया कि लालकुँआ एक व्यापक पशुपालक क्षेत्र है, यहां लगभग एक चौथाई लोग दुग्ध व्यवसाय से जुड़े है, जिसमें समय समय पर पशुओं में संक्रमण व बैकटिरिया जनित रोगों का प्रभाव बना रहता है, पशुओं के उपचार की उचित व्यवस्था न होने की वजह से रोग ग्रस्त होने से पशुओं की असमय मृत्यु हो रही हैं व पशुपालकों के धन की हानि होती है, वर्तमान मै इस क्षेत्र में कोई भी पैथोलॉजी लैब ना होने के कारण उधम सिंह नगर जिले की प्रयोगशाला में जाना पड़ता है, प्रयोगशाला दूर होने की वजह से , सुविधा के अभाव में अनेक पशुपालक वहां तक पहुंच नहीं पाते है , क्षेत्र की इस ज्वलंत समस्या के निवारण के लिए तथा लालकुँआ में पशुओं के पैथोलॉजिस्ट लेब स्वीकृत कराने के लिए आग्रह किया ।
ज्ञापन प्रेषित करते वक्त नैनीताल जिले के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट , 56-लालकुआं विधानसभा के विधायक मोहन सिंह बिष्ट , नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति अध्यक्ष मुकेश बोरा , बिंदुखत्ता मंडल कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कोरंगा , मंडल मंत्री भूपेंद्र पाठक , सोशल मीडिया सह प्रभारी दीवान भाकुनी , युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष कमल मिश्रा , युवा मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी दीपक सुयाल , सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस.... देंखे VIDEO
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad