हल्द्वानी। उत्तराखंड में के एम ओ यू और जी एम ओ की बसों का लंबा इतिहास रहा है। जब पक्की सड़कें नहीं थीं तब से आज तक इनकी सेवा जारी है लेकिन कुछ सालों से इनको परमिट के लिए रोना हो रहा है। एक बार फिर से इनको उम्मीद है कि सरकार इनको परमिट देकर उत्तराखंड के मार्गों में दौड़ने की अनुमति देगी। कुमाऊं मंडल मोटर्स व गढ़वाल मंडल मोटर्स यूनियन को उम्मीद है कि सरकार उनकी सेवा को फिर से बहाल करेगी। दोनों मंडलों में हजारों बसें परमिट मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रही हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारी इसके लिए तैयार होते हैं या नहीं ये महत्व पूर्ण है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…