Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

किसने डुबोया कर्ज में ? हर आदमी को हुआ एक लाख कर्ज! जिम्मेदार कौन ? पढ़ें कब मांगने लगेंगे नेता बीड़ी…जीवन की कलम से

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बजट पेश किया तो विपक्षी दल ने इसे कर्ज का घी करार दिया है! सीएम पुष्कर धामी ने साढ़े पेंसठ हजार करोड़ का बजट पेश किया है जिसको जन समर्थन मिल रहा है तो वहीं नेता विपक्ष का आरोप है कि सरकार कर्ज लेकर घी पी रही है! बात जब कर्ज की उठी है तो चर्चा होनी चाहिए ? चार सितारा संस्कृति किसने देहरादून में फैलाई, किसने सरकारी खजाने को दोनों हाथों से लूटा और लुटवाया भी! कर्ज को सबने बढ़ाया ? अब कर्ज को कम कैसे करें इस पर मंथन करना होगा! क्यों नहीं उत्तराखंड के शाही खर्चे वेतन कम की जाए! वीआईपी कल्चर में और नीचे आने की जरूरत है। राज्य की आय बढ़ाने के लिए विपक्ष बताए तब तो मिलकर काम होगा। राज्य में लूट खसोट बंद होगी और राजस्व जो जमा होता है उसमें जो लीकेज बनी लगती है उस लीकेज को बंद किए बिना आय नहीं बढ़ सकती। आय के अनुसार काफी आय होती है लेकिन आय से ज्यादा खर्च हो जाते हैं, अभी डबल इंजन है तब वरना हर आदमी दो लाख का कर्जदार होता! सीएम पुष्कर धामी को चाहिए कि वह आय से अधिक सम्पत्ति की ईमानदारी से राज्य में बुलडोजर लेकर जांच कराएं तो सरकार का कर्जा एक साल में चुकता हो जायेगा! कितने नेता या समर्थक राजी हैं! रातों रात पार्टी छोड़ने वाले लोग ही इस राज्य के मानसिक विरोधी हैं! राज्य को दोनों हाथों से किसने लूटा ईमानदारी से ईडी की जांच बता रही है तीन दिन से ईडी के ऑफिस में चक्कर लग रहे हैं! उत्तराखंड में आय से अधिक सम्पत्ति की जांच में कई चौकाने वाले परिणाम सामने आएंगे! जितने नेता आज चिल्ला रहे हैं या गुर्रा रहे हैं सब सामान नागरिक होकर लोगों से बीड़ी मांग कर पीने लग जायेंगे। किसने राज्य को कर्ज में डुबोकर करोड़ों में एमएलए खरीदकर खिचड़ी सरकार चलाई! मुंहमांगे दाम एमएलए उत्तराखंड में बिके हैं! विपक्ष ने ईमानदार पहल अपने शासन में को होती तो कर्ज देने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड होता। क्या नहीं है यहां सबकुछ है लेकिन काम करने वालों की नियत में खोट है। धामी सरकार पर जनता को उम्मीद है विश्वास है कि वह जनता को राहत देने वाली सरकार देंगे। धाकड़ धामी को धाकड़ बल्लेबाजी करनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...
धाकड़ धामी की धाकड़ सरकार कुछ नया करेगी!
Ad
Ad
Ad
Ad