देहरादून। अग्निपथ योजना से सरकार ने बेरोजगारी दूर करने का जो सपना धरातल पर उतारा है उसे युवा स्वीकार नहीं कर रहा है तो सरकार इस पर विचार भी कर सकती है अभी कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू तो हुई नहीं है। सरकार इस योजना के लिए जन समर्थन जुटाए और बेरोजगारों को विश्वास में ले। उत्तराखंड को सेना से बहुत प्यार है यहां के युवा की पहली पसंद सेना ही रही है इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार युवाओं को निराश नहीं होने देगी। युवाओं में बढ़ता गुस्सा इस राज्य के लिए उचित नहीं लगता। उत्तराखंड राज्य में रोजगार के अवसर अन्य राज्यों की अपेक्षा कम हैं सेना पर ही युवा अपना ध्यान केंद्रित किया करते हैं। रोजगार के अवसर पैदा हो नहीं पाए हैं। राज्य बनने के बाद एक मात्र सिडकुल बना वो भी आज युवाओं के शोषण का केंद्र बनता जा रहा है। सरकार बेरोजगारों का दर्द समझेगी ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए। आपदा वाला राज्य दशकों से सेना के सहारे है। मनी आर्डर का इंतजार करने वाला राज्य सरकार से उम्मीद करता है कि वह राज्य के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कुछ रास्ता निकालेगा। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को युवाओं की चिंता होगी ये उम्मीद कायम रहनी चाहिए। युवाओं को समझाने में सरकार सफल कैसे हो इस पर पहल होनी चाहिए। बेरोजगार गुस्से में है तो सरकार को चाहिए कि वह रास्ता निकाले। युवा मुख्यमंत्री से युवाओं को उम्मीद है कि वह राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएगी। बेरोजगारी इस राज्य के लिए अभिशाप बन रही है। सीएम पुष्कर धामी से उम्मीद लगाए युवा निराश ना हों इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए वहीं दूसरी तरफ युवाओं को भी चाहिए कि वह राज्य को नुकसान पहुंचाए बिना अपनी बात रखें जिससे टकराव ना हो।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…