Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

हार्दिक पांड्या की कप्तानी का फैन हुआ ये युवा तेज गेंदबाज, गिनाई उनकी कई खूबियां

खबर शेयर करें -

चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 के 9 मैचों में 11 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि वह जिन कप्तानों के अंडर खेले हैं उसमें हार्दिक पांड्या बेस्ट कैप्टन हैं।

कुछ महीनों पहले तक जिस हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में जगह सवालों के घेरे में थी, वहीं हरफनमौला अब भारत की कप्तानी करते हुए दिखाई देगा। यह सब आईपीएल की ही देन है। हार्दिक पांड्या 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद फिटनेस कारणों के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। बीते 7 महीनों में इस खिलाड़ी ने ना सिर्फ अपनी फिटनेस पर काम बल्कि अपनी कप्तानी का टेलेंट भी दुनिया को दिखाया। हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में आईपीएल का खिताब जीता। हार्दिक पांड्या की कप्तानी का हुनर इससे पहले दुनिया के सामने नहीं आया था। जब आईपीएल के दौरान हार्दिक की कप्तानी ने जलवे बिखेरे तो बीसीसीआई ने भी सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी।

मैदान के बाहर से हम हार्दिक के फैसलों की तारीफ या आलोचना कर सकते हैं, मगर वह कितने अच्छे कप्तान है यह तो उनके खिलाड़ी ही बता सकते हैं। हाल ही में गुजरात टाइटंस के युवा तेज गेंदबाज यश दयाल ने अपने कप्तान की जमकर तारीफ की है और उनकी कप्तानी की खूबियां भी गिनवाई है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए यश दयाल ने कहा “हार्दिक पंड्या बहुत शांत और आत्मविश्वासी हैं, और उन्हें पता है कि किस समय क्या फैसला लेना है।”

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 के 9 मैचों में 11 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि वह जिन कप्तानों के अंडर खेले हैं उसमें हार्दिक पांड्या बेस्ट कैप्टन हैं।

उन्होंने आगे कहा “वह एक गेंदबाज का कप्तान हैं। अगर आपको खुद पर भरोसा है, तो वह आपको अपने फैसले खुद लेने देते हैं। इससे एक गेंदबाज का आत्मविश्वास बढ़ता है। मैं कहूंगा कि वह सबसे अच्छा कप्तान है जिसके अंडर मैंने खेला है।”

Ad
Ad
Ad
Ad