बिंदुखत्ता। यहां जनता इंटर लालेज के मैदान में आज क्षेत्र के अधिकांश लोगों ने योग दिवस पर योगा क्लास में प्रतिभाग कर जीवन को निरोगी बनाने के टिप्स जाने और विभिन्न प्रकार के योग सीखे और किए। अवसर पर स्कूल के बच्चों, पूर्व सैनिकों, युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी योग के आसन कर योग दिवस पर चार चांद लगाने का काम किया। योग दिवस पर एक भेंट में लालकुआं के चेयरमैन लालचंद्र सिंह ने कहा कि योग दिवस पर योग किया और जाना इसके लिए सभी से निवेदन है कि वह योग के महत्व को समझें। इसके अलावा क्षेत्र के कई स्थानों पर योग दिवस समारोह आयोजित किए गए जिसमें लोगों ने बढ़चड़कर भाग लिया। कई लोगों ने समय अभाव के कारण अपने घरों में योग दिवस मनाया और योग किया।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…