
कल दिनांक 11 जुलाई 2022 को नैनीताल रोड स्थित होटल सौरभ (कैंडी) में दोपहर 12:30 बजे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिशुपाल सिंह रावत को प्रदेश प्रभारी दिनेश महोनिया के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष महत्वपूर्ण प्रेस का संबोधित करेंगे। जिसमे संगठन विस्तार को लेकर एवं पार्टी की रणनीतियों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस सुनिश्चित किया गया है

इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी कार्यकत्ताओ ने हल्द्वानी पार्टी कार्यालय में नैनीताल,हल्द्वानी,कालाढूगी,लालकुऑं विधान सभा से नये कार्यकर्ताओं को ज्वाइन कराया गया । इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव,जिला सह प्रभारी चन्द्रशेखर पाण्डेय ,पूर्व प्रत्याशी मन्जू तिवारी ,वरिष्ठ नेता श्री कांत्त खण्डेलवाल ,दीप पाण्डे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।














More Stories
बिंदुखत्ता:- सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही काररोड मुख्य मार्ग की सड़क, जिम्मेदार नदारद….
बिंदुखत्ता:- सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही काररोड मुख्य मार्ग की सड़क, जिम्मेदार नदारद….
लालकुआं:- हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने भी किया अपनी टीम का ऐलान… अब बारी बिंदुखत्ता अध्यक्ष की…