Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

अजनबी पीएम नरेन्द्र मोदी! विपक्ष कहता है जादूगर! पढें ऐसा क्या किया पीएम नरेन्द्र मोदी ने…जीवन की कलम से…

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली/नैनीताल।

बहुत दिन से एक बात लिखने को था जिसे आज लिखने का मन हो गया और आगे क्या लिखूं ये राम जाने…देश की जनता ने आजादी के बाद कई प्रधान मंत्री देखे लेकिन नरेंद्र मोदी जैसा अजनबी इंसान किसी ने नहीं देखा होगा जो सत्य सनातन धर्म को बचाने निभाने की दिशा में मिशन बतौर काम कर रहा हो! देश की संस्कृति को बचाने से लेकर अपनाने के मामले में नरेंद्र मोदी जैसा दूसरा प्रधानमन्त्री शायद ही देश की जनता ने देखा होगा! विपक्षी राजनीतिक दलों के लिए नरेंद्र मोदी नाम एक बाघ मानो साबित हो रहा है! अब अशोक की लाट को लेकर घमासान मच गया है। आजादी के बाद पहली बार देश को एक ऐसा धाकड़ पीएम मिला कि जिसने अब तक का इतिहास भूगोल नागरिक शास्त्र ही बदल दिया है। मजबूत इरादे के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी ने जिस अंदाज में देश को आठ साल का शासन प्रशासन चलाकर दिखाया है उससे लोगों का मनोविज्ञान भी बदल रहा है! विपक्ष आज हाशिए में चला गया है, प्रेस वार्ता तक नेता दिख रहे हैं! जनता सड़कों पर आने से परहेज कर रही है! इसके मूल में है सनातन धर्म जिसकी रक्षा के लिए लोग मोदी को भूखे रहकर भी पीएम देखना चाहते हैं! विपक्ष कहता हैं मोदी ने जादू कर दिया है लोग पागल हो गए हैं! विपक्ष लाख विरोध करे लेकिन जनता मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करने लगी है! जिसे घंटे घड़ियाल जलाकर पूरे देश में एक साथ सबसे दीपक जलवा दिए वो साधक नरेंद्र मोदी ही है जिसने सनातन धर्म की पताका फहराकर दुनिया कोभारत की ताकत उसके ज्ञान और भक्ति भाव से अवगत करवा दिया है! राजनीतिक दलों में एक और बात होती है कि मोदी के नेतृत्व को कैसे तोड़ा जाए! मोदी का जादू अब विपक्ष को रात को सपने में तक डरा रहा है! पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार की दिशा सनातन धर्म सतातन संस्कृति है! देश मोदी की अजीबोगरीब फैसला लेने की आदत का फैन होता जा रहा है! आने वाले लोकसभा चुनावों की विपक्ष तैयारी करने लगा है तो पीएम नरेन्द्र मोदी सनातन धर्म की पताका फहराकर दुनिया घूम घूम कर सनातन धर्म का परचम लहराने लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News :- समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम हुआ निरस्त....
साभार पीएम नरेंद्र मोदी एफबी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad