
आज लालकुआं नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने दौरे के दौरान बारीकी से उन मशीनों के बारे में भी जाना जिन मशीनों से बनता है और दुध से जुड़े प्रोडक्ट भी देखे ।मेडिकल कॉलेज के 25 छात्र छात्राओं ने जाना दूध दही मट्ठा घी बनने की प्रोसेस का भी अध्ययन किया ।
मेडिकल कॉलेज का यह बैच पहली बार नैनीताल दुग्ध संध आया और इस दौरे के दौरान उन्होंने कई सारी महत्वपूर्ण चीजों को सीखा और देखा ।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के हेड संजय भाकुनी मार्केटिंग , विक्रय पर्यवेक्षक विजय सिंह चौहान के तत्वाधान में एमबीबीएस के छात्रों को दौरा करवाया गया ।















More Stories
लालकुआं :- खनन स्टॉक को लेकर SDM और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी बहस…. देंखे VIDEO
ब्रेकिंग न्यूज:-बिक गई सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल! पढ़ें कितने करोड़ में हुआ सौदा…
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO