
हल्द्वानी : आज श्रीमती पूवादेवी द्वारा थाना हल्द्वानी पर आकर सूचना दी की वो कालूशाही मंदिर के पास भींख मागँने का कार्य करती है सुबह 06.00 बजे के लगभग एक पगड़ी बन्धे हुये आदमी उसकी 06 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उठाकर ले गया है महिला द्वारा नाबालिग लड़की के संबंध में दी गयी सूचना से तकाल सभी संबिंधत को अवगत कराया गया
पंकज भटट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नाबालिक बच्ची को तत्काल बरामद करने हेतु टीम गठित करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधऱी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभलूपुरा के नेतृव में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस को महिला द्वारा बताये गये हुलिये के संबंध में कालू सिद्व मन्दिर व उसके आस-पास लोगो से पूछताछ की गयी एवं मन्दिर में लगे सीसीटवी कैमरो को चैक किया गया, कैमरो के अवलोकन से महिला के बताये अनुसार एक संदिग्ध की पहचान हुई जो महिला के नाबालिग लड़की को टैम्पू में बैठाकर ले जाते हुये दिखायी दिया जिस पर पुलिस द्वारा तकाल कार्यवाही करते हुये अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा शहर हल्द्वानी के मुख्य मार्ग व जगह-जगह पर लगे सीसीटवी कैमरो को चैक किया गया । जिसके आधार पर पुलिस को राजपुरा पडाव की ओर उक्त नाबालिग को जाते हुये देखा गया।इसके बाद पुलिस टीम द्वारा राजपुरा क्षेत्र में बच्ची एवं उसको ले जाने वाले संदिग्ध की तलाश की गयी तो उक्त नाबालिग राजपुरा में श्रीमती हीना देवी के घर पर बरामद हुई ।पूछताछ व जाँच में यह तथ्य प्रकाश में आया की श्रीमती पूवादेवी की नाबालिग पुत्री मां के द्वारा डाँटने पर नाराज हो गयी एवं कालूशाही से एक व्यक्ति से उसने मदद मॉगी और उसके साथ अपने रिश्ते की भाभी श्रीमती हीना देवी के घर राजपुरा पहुॅच गयी ।जाँच में यह तथ्य प्रकाश में आया की उक्त व्यक्ति द्वारा बच्ची को मदद के तौर पर उसके भाभी के घऱ राजपुरा तक छोड़ा गया उसके उपरान्त पुलिस द्वारा बाल कल्याण अधिकारी (CWC) के माध्यम से नाबालिग लड़की की काउन्सिलिगं की गयी इसके उपरान्त उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया ।पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
👉 न्यूज अपडेट पाने के लिए 8218146590, 9758935377 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
More Stories
Haridwar News:-112 परिवहन आरक्षी प्रशिक्षुओं ने ली कर्तव्यनिष्ठा की शपथ…
ITBP जवान की अपर पीसीएस की मुख्य परीक्षा छूटने का मामला, HC ने आयोग को दिया निर्देश – NAINITAL HIGH COURT
UKSSSC भर्ती :- LT भर्ती को लेकर बड़ी खबर, सैकड़ों अभ्यर्थियों को मिली राहत, जल्द होगी नियुक्ति – देंखे VIDEO