Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

टैक्स चोरी ना हो! अब सतर्कता विभाग के कसे पेंच! कमिश्नर दीपक रावत ने बताया अब तक…

खबर शेयर करें -

नैनीताल
आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने वृहस्पति वार को आयुक्त कार्यालय मे राज्य कर (जीएसटी ) विभाग हल्द्वानी, उधम सिंह नगर एवं काशीपुर के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए जीएसटी के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी ना हो इस पर विशेष सतर्कता बरती जाए एवं संबंधित क्षेत्रों में चेकिंग अभियान को बढ़ाया जाए। साथ ही किस तरह के मामलों में पेनल्टी लगाई गई है उसे प्रेजेंटेशन में अंकित करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान विभाग द्वारा आयुक्त कुमाऊं को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय गतिविधियों की कार्यप्रणाली , कर्मचारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 मैं काशीपुर, रुद्रपुर किच्छा हल्द्वानी एवं काठगोदाम से अब तक विभिन्न मामलों से 1215•08 करोड़ की जीएसटी पेनल्टी के रूप मे वसूली गई।
इस अवसर पर अपर आयुक्त राज्य कर कुमाऊं बीएस नगन्याल, ज्वाइंट कमिश्नर पीएस डूंगरीयाल, धीरेंद्र सिंह नगन्याल, ठाकुर रणवीर सिंह, आर एल वर्मा एव डिप्टी कमिश्नर ऑडिट विनय आदि उपस्थित थे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...