नैनीताल। यहां डीएम के फर्जी हस्ताक्षर मामले से खलबली का समाचार है। प्रशासन इसमें सख्त कदम उठाएगा ऐसा लगता है। डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से स्कूल बंद करवाने वाला नकली डीएम कहां है ये जांच का विषय है। पुलिस हरकत में आ गई है देखना है असलियत क्या है! जानकारी के अनुसार

• डीएम नैनीताल का सोशल मीडिया पर फर्जी आदेश जारी कर आज नैनीताल जनपद के इंटर तक के सरकारी स्कूलों में कराया अवकाश।
• जिलाधिकारी ने दिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश, होगी कार्रवाई।
• जिला प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध होगी जांच।
• जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल के नाम से 29 जुलाई 2022 को सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर कतिपय शरारती तत्व द्वारा एक संदेश वायरल किया गया जिसमें जनपद के सभी इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में भारी बरसात के चलते 29 जुलाई को अवकाश रहने की सूचना थी।
• किसी सामाजिक अराजक/ शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया में उक्त सन्देश डाल दिया गया, जिससे स्कूली विद्यार्थियों को परेशनियों का सामना करना पड़ा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्कूली व आंगनवाड़ी अवकाश को लेकर किसी प्रकार का आदेश जारी नहीं किया गया है।
• जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए कि जिस भी व्यक्ति द्वारा यह हरकत की गई है सम्बन्धित के विरुद्ध आपदा के दृष्टिगत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * आतंक के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष की दरकार! पढ़ें क्या चाहती है जनता…
* ब्रेकिंग न्यूज * विवाह पंजीकरण को लगेंगे शिविर! पढ़ें कब से कब तक लगेगा शिविर…
Breking news: *जाओ मोदी से कह देना* कहा और *पति को आंखों के सामने भून डाला* जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में दर्जनों लोग बेकसूर भून डाले! पढ़ें *पहलगाम* अपडेट…