

नैनीताल। नैनीताल जिले में शुक्रवार से लगातार हो रही बरसात की वजह से भवाली नैनीताल मार्ग भारी भूस्खलन की वजह से बंद हो गया था। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिला प्रशासन व लोनिवि प्रयासरत है कि हल्के वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग को खोलने के लिए लोनिवि डिवीजन द्वारा पोकलैंड मशीन लगाकर कर कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मौसम की गतिविधियों, आईटीआई की सुरक्षा के दृष्टिगत लोनिवि भवाली द्वारा कार्य किया जा रहा हैं। अधिशासी अभियंता लोनिवि भवाली दीपक गुप्ता स्वयं मौके पर अपनी टीम के साथ मौजूद रहकर कटिंग का कार्य करवा रहे है। उन्होंने बताया कि हल्के वाहनों के लिए मोटरमार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * विवाह पंजीकरण को लगेंगे शिविर! पढ़ें कब से कब तक लगेगा शिविर…
Breking news: *जाओ मोदी से कह देना* कहा और *पति को आंखों के सामने भून डाला* जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में दर्जनों लोग बेकसूर भून डाले! पढ़ें *पहलगाम* अपडेट…
Breking news: तीस लाख का सोना और चार लाख नगदी चोरी होने की सुनार ने दी तहरीर! पुलिस हर पहलू से कर रही जांच…