लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्य करते हुए घायल श्रमिक की दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। जिसका सोमवार की शाम को अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर निवासी एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में ठेकेदारी श्रमिक वकील खान उम्र 48 वर्ष 15 दिन पूर्व सेंचुरी पेपर मिल के प्लांट नंबर 3 में कार्य करते समय मशीन की चपेट में आकर घायल हो गया था, जिसका पहले हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार किया गया, और गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया, और पिछले 10 दिन से दिल्ली के निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। जहां गत दिवस वकील का निधन हो गया। जैसे ही वकील के निधन की खबर लालकुआं पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। वही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात सेंचुरी पेपर मिल द्वारा उसके लालकुआं स्थित घर पहुंचाया गया। जहां सोमवार की शाम को उसका अंतिम संस्कार किया गया है।
इधर सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के एचआर हेड अरुण प्रकाश पांडे ने बताया कि मृतक परिवार को विभिन्न मजदूर संगठनों के साथ हुए समझौते के अनुरूप 6 लाख रुपए की निर्धारित राशि दे दी गई है, मृतक का बच्चा जब बालिक होगा उसे रोजगार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उसे ईएसआई और पीएफ की पेंशन भी दिलवाई जाएगी।
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
बिंदुखत्ता:- आवारा गौवंश की चपेट में आया युवक, युवा भाजपा नेता विजय जोशी बने मददगार… देखे VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…