
बिंदुखत्ता। यहां रावत नगर निवासी शंकर पंत स्वतंत्रता सेनानी परिवार में आकाशीय बिजली गिरने से तीस वर्ष की महिला की मौत का समाचार है। जानकारी के अनुसार शंकर पंत की पत्नी डौली पंत जानवरों को चारा डालने गई थी कि अचानक आसमानी बिजली गिर गई और वो बेहोश हो गई। ग्राम के लोग उसे इलाज को हल्द्वानी ले गए जहां उसने दम तोड दिया। मृतका के दो नादान बच्चे हैं। शंकर पंत मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता था और पत्नी जानवर पालकर घर चलाती थी। बेहद मिलनसार डौली पंत की मृत्यु से परिवार में जहां कोहराम मच गया है वहीं गांव में भी शोक छा गया है।




More Stories
बिंदुखत्ता:- सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही काररोड मुख्य मार्ग की सड़क, जिम्मेदार नदारद….
बिंदुखत्ता:- सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही काररोड मुख्य मार्ग की सड़क, जिम्मेदार नदारद….
लालकुआँ:- बिंदुखत्ता से शादी समारोह में जा रहा था परिवार, हुआ सड़क हादसे का शिकार… दंपति और बेटा गंभीर…