नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा लहराने की मुहिम ने विपक्षी दलों को भी असमंजस में डाल दिया है। कांग्रेस ने भी जहां तिरंगा यात्रा निकालने को कमर कस ली है वहीं आम आदमी पार्टी ने भी तिरंगा फहराने को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है। इस बहाने हर घर इस साल अगस्त में तिरंगा लहराएगा ऐसा लगने लगा है। सवाल ये उठता है कि क्या उन घरों में भी तिरंगा लहराएगा जिन घरों में चांद में तीन सितारे नजर आते हैं! देश में तिरंगा लहराने की मुहिम कितना कुछ बदलाव लाती है ये देखने लायक होगा। भाजपा ने तिरंगा प्रेम जिस तरह उजागर किया है उससे सियासत गरमा गई है। हर कोई सोशल मीडिया में तिरंगा लहराने लगा है जो सकारात्मक पहल कही जा सकती है। इस बार अगस्त तिरंगा अगस्त हो गया है। पंद्रह अगस्त को तिरंगा फहराने वाले भी अब एक अगस्त से तिरंगा लेकर घूम रहे हैं जो गौरव की बात कही जा सकती है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…