लालकुआं। केद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को बृहद रूप से मनाए जाने का आह्वान किया। श्री भट्ट ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, आजादी के माइनों को संकल्पित करने और राष्ट्रप्रेम के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है।केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम नागरिकों से आजादी के इस अमृत महोत्सव में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की। श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग निर्देशन में केंद्र सरकार द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में देशवासियों से अपने घरों में तिरंगा फहराने का अनुरोध किया गया है, जिसको लेकर समीक्षा बैठकों के भी आयोजन हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि वीर भूमि भी है और यहां राष्ट्रवाद की परंपरा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यहां भी स्वतः ही लोग हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…