हल्द्वानी: रेलवे की ओर से यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के रखरखाव, साफ-सफाई, सुरक्षा जैसे मामलों में उन्नत तकनीकी का निरंतर प्रयोग किया जा रहा है। विभिन्न मानक संस्थाओं द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस (15013/15014) तथा दिल्ली-काठगोदाम- दिल्ली उत्तरांचल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (15035/15036 ) को मानक के अनुरूप रखरखाव एवं अनुरक्षण गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए नवीनीकृत आईएसओ 9001: 2015 प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है।
मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत ने बताया कि इज्जतनगर मंडल के यान्त्रिक विभाग द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर एवं मानक यात्री सुविधाएं प्रदान किए जाने पर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं रानीखेत एक्सप्रेस गाड़ियों को नवीनीकृत आईएसओ 9001: 2015 सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इस सर्टिफिकेट को सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं रानीखेत एक्सप्रेस गाड़ियों के समस्त सवारी यानों में लगवाया जाएगा। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें मंडल की सभी गाड़ियों की बेहतर साफ-सफाई एवं अन्य यात्री सुविधाओं की ओर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।
More Stories
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
*छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा…मूल में नशा…