
लालकुआं। नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा है कि लालकुआं के विकास के लिए बाईपास बनना चाहिए और नगर में बस अड्डा होना चाहिए। उन्होंने जारी बयान में कहा कि लालकुआं में एक डिग्री कॉलेज की लंबे समय से जनता मांग कर रही है लेकिन आज तक किसी सांसद ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के कार्यकाल में जो विकास लालकुआं का हुआ था वह आज दूर दूर तक नहीं दिखाई देता। वह कहते हैं आज जरूरत इस बात की है कि लालकुआं की जनता को मालिकाना हक मिले और शहर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा ट्रांसपोर्ट नगर के लिए व्यापारी लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं इसलिए सरकार लालकुआं की समस्याओं का समय रहते समाधान करे। उन्होंने कहा लालकुआं में गरीबों के लिए सौ घर और बनने चाहिए जिससे वंचित गरीबों को भी छत नसीब हो सके।





More Stories
“ब्रेकिंग न्यूज* अपने प्रिय साथी की याद में बिंदुखत्ता पहुंचे कई रंगकर्मी! पढ़ें लोक गायक स्वर्गीय प्रहलाद मेहरा की प्रथम पुण्य तिथि अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*आपदा प्रबंधन टीम ने किया चोरगलिया के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण! पढ़ें चोरगलिया अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज* एक सप्ताह में नदी से हटा लें मजदूर अपनी झोपड़ियां! पढ़ें क्या दी चेतावनी…