लालकुआं। नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने कहा है कि लालकुआं के विकास के लिए बाईपास बनना चाहिए और नगर में बस अड्डा होना चाहिए। उन्होंने जारी बयान में कहा कि लालकुआं में एक डिग्री कॉलेज की लंबे समय से जनता मांग कर रही है लेकिन आज तक किसी सांसद ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के कार्यकाल में जो विकास लालकुआं का हुआ था वह आज दूर दूर तक नहीं दिखाई देता। वह कहते हैं आज जरूरत इस बात की है कि लालकुआं की जनता को मालिकाना हक मिले और शहर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा ट्रांसपोर्ट नगर के लिए व्यापारी लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं इसलिए सरकार लालकुआं की समस्याओं का समय रहते समाधान करे। उन्होंने कहा लालकुआं में गरीबों के लिए सौ घर और बनने चाहिए जिससे वंचित गरीबों को भी छत नसीब हो सके।
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…